संदेश

आक्रोशित महिलाओं ने शराब ठेका हटाए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के लक्ष्मी गेट झांसी पर दर्जनों महिलाओं ने शराब ठेका हटाए जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने कहां की लक्ष्मी गेट क्षेत्र धार्मिक स्थलों का क्षेत्र है जहां रानी लक्ष्मीबाई के समय से स्थित प्राचीन काली जी का मंदिर सिद्ध पीठ मंदिर है रास्ते में लक्ष्मी गेट पर प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है साथ में शिक्षा का मंदिर बड़ा दूंगी का स्कूल भी है। जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं करने आते हैं तथा शराब का ठेका से 10  कदम की दूरी पर देवी प्रतिमा बैठाई जाती है।  लक्ष्मी तालाब पर जाने के लिए जलविहार पर मेलप निकलता है।   इस संबंध में जिलाधिकारी लिखित ज्ञापन ज्ञापन दिया। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित ज्ञापन दिया गया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि बाजार के मध्य शराब का ठेका खुलने से इलाके की शांति भंग होती है। आए दिन यहां मारपीट के मामले होते रहते हैं महिलाओं और युवतियों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है, शराबियों का जमघट लगा रहता है और लोगों के साथ गाली-गलौज करते हैं महिलाओं का क...

बाल बंदियों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के गुर बताया

चित्र
नशा मुक्ति केन्द्र हग्स लाइफ हालिस्टिक की राजकीय बाल सुधार ग्रह गौतम बुद्ध नगर को नशा उन्मूलन की सौगात - विजय वर्मा नशा मुक्ति केन्द्र हग्स लाइफ हालिस्टिक द्वारा राजकीय संप्रेक्षण ग्रह, गौतम बुध नगर में मौजूद 86 बाल अपराधियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की लत से होने वाले मानसिक रोगों से अवगत कराते हुए संस्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने नशा न करने कि मौजूद सभी को शपथ दिलाई। लवलिट पीर ने बताया कि बाल सुधार गृह के कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिरण सचिव, अपर जिला जज गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय ने की।  कार्यक्रम में नशा मुक्ति केन्द्र जीवन धारा के अध्यक्ष राकेश मसीह ने नशे से ग्रस्त बाल बंदियों को नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने के गुर बताते हुए कार्यक्रम को सार्थक किया। समाजसेवी राजीव कुमार ने बालकों को शक्ति, शिखा एवं नशा मुक्त जीवन के प्रति दृड़ कदम अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में खासतौर से उपस्थित समाज सेविका पूजा जी ने बाल ग्रह में रह रहे सात वर्ष से अठारह वर्ष तक के बालकों को घर परिवार का महत्त्व समझाते हुए जीवन उत्थान की और प्रेरित किया वहीं संस्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने...

दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरित किया गया

चित्र
- विजय वर्मा पूर्वांचल विचार मंच एवं के इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में दिलशाद गार्डन के बाबा बर्फानी मंदिर, दिल्ली में दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उत्तरी कोरिया निवासी सी.ई.ओ. ली यंग जू, दिल्ली विधानसभा के भूतपूर्व प्रत्याशी, कुमारी रिंकु और डा. छवि गुप्ता का सम्मान मोमेंटो प्रदान कर किया गया।  सामाजिक कार्यकर्ता जतन किशोर शुक्ला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें गतिशीलता प्रदान की जाए। जो दिव्यांश व्यक्ति या वृद्ध व्यक्ति चलने में असमर्थ है, उन्हें सहायक उपकरणों के रूप में व्हीलचेयर प्रदान करने की आवश्यकता है।  इसी कड़ी में कुछ दिव्यांग और वृद्ध व्यक्ति को व्हीलचेयर वितरित किया जा रहा है। रमाशंकर पांडे, मोहन बाबा, विनय कुमार आदि जैसे दिव्यांगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि व्हीलचेयर से उनके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा और वे अपने द...

दिल्ली में किसानों की समस्याओं की आवाज हमेशा उठाऊंगा: हेमंत यादव

चित्र
- विजय वर्मा  पूर्वी दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल चैधरी ने दिल्ली राज्य के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत यादव को नियुक्त किया। हेमंत यादव का कार्यालय चंद्रलोक मंडोली रोड शाहदरा अखंड मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पर बैठाक आयोजन किया गया। नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का पालन करूंगा और दिल्ली में किसानों की समस्याओं की आवाज हमेशा उठाऊंगा। इस बैठक में भाग लेने वाले लोग नवीन गुप्ता, दीपक माहौर भगत सिंह, नवनीत कुमार, डाक्टर कपूर, हरदेव सिंह, भीम सिंह, अनिल प्रताप प्रेम चंद, वीरेंद्र पांचाल, हर कारन, बादल चैधरी, रामप्रीत, नाने आदि लोगों ने भाग लिया। अंत में हेमंत यादव ने आए हुए लोगों का सबका धन्यवाद करा।  

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा प्रथक बुंदेलखंड आंदोलन तेज करेगा

चित्र
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में वितरीत किए गए मनोनयन पत्र - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अन्तर्गत बनाई गई कोर कमेटी जो नीति निर्धारक कमेटी है। इसमें दो हजार आठ से वर्तमान तक जिन योद्धाओं ना छोटे और बड़े आन्दोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन सभी झांसी जनपद के अठावन योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कोर कमेटी सदस्य को मनोनयन पत्र केंद्रीय महामंत्री अशोक सक्सेना के हस्ताक्षर से वितरित किए गए। कोर कमेटी मोर्चा की शीर्ष समिति है जिसका बहुमत से लिया गया निर्णय सर्वमान्य होता है। अन्य जिलों के कोर कमेटी सदस्यों को उन्हीं के जनपद में जाकर मनोनयन पत्र दिए जायेंगे। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने आन्दोलन का सफर एक स्कूटर व मोटर साइकिल से 2008 में प्रारम्भ किए था। अब थार, स्कार्पियो टियागो एवं दो मारूति आल्टो गाड़ियां से आन्दोलन किए जा रहा है। इन सभी वाहनों को खरीदने में कोर कमेटी सदस्यों को छोड़कर किसी से भी कोई सहयोग नहीं लिया गया। प्रवक्ता रघुराज शर्मा एवं केंद्रीय महिला मोर्चा प्रभारी हमीदा अंजुम ने कहा, मोर्चा के आंदोलन की धार देखकर अनेक राजनेतिक एवं गैर राजनैत...

संदेश फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए किया गया सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन: डा. चंचल वर्मा

चित्र
- विजय वर्मा  संदेश फाउण्डेशन द्वारा मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली की लालबाग की झुग्गियों में सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।  संदेश फाउंडेशन की संस्थापक डाक्टर चंचल वर्मा ने बताया कि संदेश फाउंडेशन द्वारा यह प्रण लिया गया है कि महिला को जागरूक करने के लिए हर बस्तियों में समय-समय पर संदेश फाउण्डेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन करती रहेगी जिसमें महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों के बारे में बहनों को बताना शामिल रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाक्टर चंचल वर्मा संस्थापक व अध्यक्ष संदेश फाउण्डेशन मुख्य सदस्य रितु वर्मा जी, बबली जी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला।  

नशा उन्मूलन में आधार कार्ड अति उपयोगी: नीलम कोरी

चित्र
- विशेष संवाददाता जनपद अमेठी में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान रायबरेली द्वारा अमेठी जनपद के बघेल संसाधन केंद्र पर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शुभारंभ एडवोकेट नीलम कोरी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया गया कार्यक्रम में चंद्रपाल यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सतनाम कोरी ने अपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य अनूप कुमार द्वारा भाजपा जिला मंत्री नीलम कोरी  का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। सत्र प्रभारी सुधीर बाजपेई द्वारा मंडल अध्यक्ष को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। जिसमें नशा उन्मूलन में आधार कार्ड का महत्व उपयोगी हो सकता है। अध्यक्षता कर रही नीलम कोरी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए बताया गया की नशा हर किसी के परिवार को शारीरिक मानसिक आर्थिक और सामाजिक रूप से विध्वंस करता है नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद इंसान अपनी सुद-बुद खो बैठता है एवं अपने हों या पराये, किसी के साथ भी दुव्र्यवहार कर सकता है जिसके कारण समाज में उसकी उपेक्षा होती ...