इम्तियाज गाजी को अलीगढ़ में मिला एवार्ड

प्रयागराज की साहित्यिक संस्था 'गुफ्तगू' के अध्यक्ष और युवा शायर इम्तियाज अहमद गाजी को अलीगढ़ की संस्था 'शिखर' ने अभिनव प्रयास सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वेद प्रकाश अमिताभ ने किया। अशोक अंजुम और डाॅ. दौलतराम शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर नितिन नायाब, हरीश बेताब, नाजिया गाजी, भारती शर्मा, प्रेम शर्मा प्रेम, डाॅ. मुजीब शहजर, श्याम सुंदर श्याम, पूनम शर्मा पूर्णिमा, सुधांशु गोस्वामी, डाॅ. दिनेश कुमार शर्मा, गुलफाम आदि मौजूद रहे। श्री गाजी को इससे पहले विभिन्न संस्थाओं ने 'जुगल किशोर शुक्ल सम्मान' 'कुलदीप नैयर सम्मान', 'फिराक गोरखपुरी रजत स्मृति सम्मान' और 'राष्ट्र गौरव सम्मान' से नवाजा है। इनकी अब तक छह किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार