मुक्केबाजी में बच्चों ने जीता गोल्ड
10वी सब जूनियर महिला राष्ट्रिय मुक्केबाजी प्रतियोगिता रूड़की उत्तराखंड मे हुई। ए गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी, रायबरेली के बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोच तबिश के प्रशीकचद मे गोल्ड और ब्रोंज मैडल जीता। बाक्सर प्रिया ने जीता गोल्ड और बाक्सर रूबी ने जीता ब्रोंज। बाक्सर महम को सार्वधिक प्रतिभा शाली बाक्सर घोषित किया गया।
बच्चों की कामयाबी पर अध्यक्ष संजय वर्मा ने कोच और बच्चों को बधाई दी। अकादमी के बच्चो ने जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया ।