योग भारत की सदियो पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद जिसे पूरा विश्व ग्रहण कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा

5वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' व रायबरेली की जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व डा0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी डा0 श्रेया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शशीशेखर सिंह के साथ ही करीब दो हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे । प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि सरकार द्वारा योग दिवस पर सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकाॅल) के सामान्य योग अपनाने को सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में कराया जा रहा है। जिसको नियमित रूप से करने से स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्र को स्वस्थ्य, समृद्ध व महान बनाने में योगदान कर सकते है। योग शरीर-मन को सुख पूर्वक स्थिर रखने का मार्ग है इसका मतलब आसन, व्यायाम या प्राणायाम भर नही है यह एक सम्पर्ण स्वस्थ रहने कि प्रक्रिया, विधा है इसमें आठ अंग-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि होते है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि योग के लक्ष्य को पाने के लिए योगाभ्यासी को सभी अंगों का निष्ठा से पालन करना चाहिए। दूसरो से व्यवहार करते हुए जिन नैतिक मूल्यो का पालन करना होता है उसे यम कहा गया है, यम पांच होते है- सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रहा्रचर्य, यम वाणी का सत्य होना, वाणी कर्म और विचारो में अहिंसा, ईमानदार होना, चोरी न करना, गैर जरूरत की चीजे तथा जो अपनी न हो उसे संग्रह न करना आदि पालन करने पर जोर दिया गया है। योग में अनुशासन पर भी जोर दिया गया है। अनुशासित व्यक्ति आसानी से योगासन में भली भांति पारंगत हो सकते है। योग में निरंतर हो सकते है। योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पा उसे स्वस्थ्य पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या मंे शामिल करें।
सामंजस्य एवं शांति के संदेश के लिए योग पर आयोजित किये गये जनपद स्तरीय 5वां अन्तर्राष्ट्रीय योग सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी', जिलाधिकारी नेहा शर्मा, विधायक धीरेन्द्र बहादुर, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में आयोजित जनपदस्तरीय, ब्लाक स्तरीय, तहसीलस्तरीय व ग्राम पंचायत स्तर तथा अन्य कार्यक्रमों को देश का मान एवं योग की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमो की प्रंशसा करते हुए कहा कि योग भारत की सदियो पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद है जिसे पूरा विश्व ग्रहण कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व एडीएम वित्त एवं राजस्व डा0 राजेश कुमार प्रजापति योग शिक्षक डा0 रवि प्रताप सिंह ने सामूहिक योगाभ्यास बताये गये नियमित योग से डायबिटीज उच्च रक्तचाप, सरवाइकल स्पान्डलाइटिस, थाइरायड, आस्टियोरोसिस, पाइल्स आदि बीमारियों से मुक्त में इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 21 करोड से अधिकजन उच्च रक्तचाप से पीडित है। नियमित रूप से 10-15 मिनट की अवधि से बद्धाकोणासन योगासन करने, 5 करोड से अधिक डायविटीज जिले मंडूकासन, थायराइड-सर्वागासन, आस्टियोपोरोसिस वृक्षासन करने से ठीक नियंत्रित किया जा सकता है। इसी प्रकार अनमोल विलोम सहित दर्जनों आसान आसन जिससे रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। सूचना विभाग लखनऊ द्वारा लगी मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चित्रवाली होर्डिंग व एलईडी वैन के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपदस्तरीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योग दिवस का संदेश दे रही थी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, सारिका शुक्ला, नेहा मिश्रा, सितांशी मिश्रा, बीएसए पीएन सिंह, पीडी पे्रमचन्द्र, डा0 एस अस्थाना, जिला आयुर्वेदिक डा0 आशा रावत, प्रचारक श्री रामचन्द्र, अमरेश, प्रतोष, राजिव सिंह, अविनाश सिंह, डा0 प्रिया, डा0 अपर्णा, डा0 अनुभव आदि मो0 राशिद रियाज, चन्द्रसेन भारती, प्रिया गुप्ता, दाउद, शोएब, डीडी कृषि, जिला कृषि अधिकारी, के0के0 श्रीवास्तव, सुरैमलाल, महेश त्रिपाठी, रामेन्द्र, रामप्रकाश सहित अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें आदि अन्य लोगों ने उपस्थित होकर सामूहिक योगाभ्यास किया। योग अभ्यास कार्यक्रम में प्रभारीमंत्री, जिलाधिकारी, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी अधिकांश योग ड्रेस बनियान में चुस्त दुरूस्त, एक्टिव योग मोड में नजर आये योग से संबंधित सभी गतिविधियां सकुशल सम्पन्न करा रहे थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार