जुडो कराटे, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कलेक्ट्रट कक्ष में जनपद में चल रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बालिक और बालिकाओं का जुड़ो कराटे में अच्छा प्रदर्शन व अन्तर्राजीय कराटे प्रतियोगिता के खिलाड़ी आदि को प्रशस्त्रि पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।  उन्होंने जूडो कराटे का प्रदर्शन करनी वाली छात्र और छात्राओं के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ जूडो कराटे आदि विधा में पारंगत होकर अपना, समाज व देश का नाम रोशन करेगे। जुडो कराटे, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच व अन्य प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि आत्मरक्षा को बढ़ावा एवं खेल और कराटे को बढावा देना। दर्जनों बच्चो ने अच्छा प्रर्दशन किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने कराटे खिलाड़ी पूजा देवी, शिवशक्ति, रोशन, राहूल कुमार पटेल, रोहित कुमार, शिवांस कुमार, प्रिती गुप्ता आदि को गोल्ड ब्रान्ज, सिल्वर व बीसीएन शिवानी साहू, सानिया फिदौस, उर्वशी पटेल, सौरभ कुमार तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राए रीतिका गुप्ता, सावित्री, निशा, रूचि यादव, आभा रावत, पूजा देवी, पूजा गुप्ता आदि को भी प्रशस्त्रि पत्र दिया गया। जिला कराटे एसोसिएशन रायबरेली के प्रमुख प्रशिक्षक व सचिव राकेश कुमार गप्ता को भी प्रतीक चिन्ह व प्रशस्त्रि पत्र दिया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जनपद में चल रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच, सघन वक्षारोपण अभियान, स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान आदि की भी बच्चों को पूरी जानकारी दी और कहा कि ये अभियान 31 जुलाई तक चलाये जायेंगे। जिसमें सहयोग करके अभियानों को सफल बनाये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार