मुकेश जयंती समारोह 30 जुलाई को मुंबई में

सबकुछ सीखा हमने, जीना यहां मरना यहां, कभी कभी मेरे दिल ख्याल आता है और मेरा जूता है जापानी जैसे कई सुपरहिट गानों के जरिये लोगों को अपनी मधुर आवाज के जरिये लोगों के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक दिवंगत मुकेश जी का जन्मदिन २२ जुलाई को था, उनकी जयंती के उपलक्क्ष में गीतकार हरिश्चंद्र ने 30 जुलाई को मुंबई के जुहू जाग्रति सभागार, मीठीबाई कॉलेज,विलेपार्ले (वेस्ट),मुंबई में शाम 6 बजे  मुकेश जयंती समारोहश् का आयोजन किया है। कार्यक्रम के लिए प्रेरणा देनेवाले पदमश्री अनूप जलोटा है। कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी करने वाले है। जिसमें उशा तिमोथी, श्यामा कुमारी, नीतूश्री, सुरेशानंद, कीर्ति अनुराग, नारी आहुजा, दामोदर राव, हरिश्चंद्र इत्यादि प्रतिभाशाली गायक कलाकार हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में विश्वनाथ सचदेव, कृष्ण खदरिया, शीतला प्रसाद दुबे, देवमणि पांडे, सावरमलजी हिसारिया, मोहिंदरजीत सिंह वसीर, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. रंजू सिन्हा,मनमोहन गुप्ता, आचार्य धनंजय व्यास शास्त्री, कुमार बिहारी पांडे,डॉ. जे पी यादव, आदर्श जैन, के के गोस्वामी, सुरेंद्र आनंद, किरण मिश्र इत्यादि वरिष्ठ पत्रकार, गीतकार, समाज सेवक, अभिनेता सभी लोग कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम अनुभूति मुकेश परिवार के लिए है।   


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार