4521.89 करोड़ लागत की सड़क एवं पालिटेक्निक की स्थापना का शिलान्यास व लोकापर्ण
भारत सरकार की वस्त्र एवं महिला, बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी एवं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सलोन क्षेत्र के ब्लाक छतोह में ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मोती, राज्यमंत्री गन्ना संस्थान सुरेश पासी एवं सलोन विधायक दल बहादुर कोरी की उपस्थिति में विधान सभा सलोन में 4521.89 करोड़ लागत की सड़क एवं पालिटेक्निक की स्थापना का शिल.ान्यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद रायबरेली में 140 सड़कों का निर्माण मुखमार्ग से जोड़ने के लिये किया गया है। जिनकी लागत लगभग 91 करोड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब से गरीब व्यक्तियों तक शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया जा सके। केन्द्र/ प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीब किसान के खातों में 06 हजार रूपये प्रति वर्ष बिना किसी भेदभाव के खातों में भेज रही है। गांधी नगर से छतोह 17 किलो मीटर पक्की सड़क का स्टीमेट बनाकर विभाग द्वारा भेजा जाये जिसको पास करके सड़क का तत्काल निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकताओं की बातों को अधिकारीगण प्राथमिकता के अनुसार सुन कर उनका बातों का निराकरण करे। उप मुख्यमंत्री ने आश्वास दिया की जो 70 वर्षो से अमेठी व रायबरेली में विकास कार्यो में कमी है उनको केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा विकास को गति प्रदान करके विकास कार्यो को पूर्ण कराया जायेगा।
भारत सरकार की वस्त एवं महिला, बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि 18 वर्ष से विकास खण्ड कार्यालय का निर्माण नही कराया गया था जिसे अब पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता से वादा किया कि अपने किये गये वादों के अनुसार 10 सड़कों का शिलान्यास/लोकापर्ण किया है। आने वाले दिनों में जब भी मैं अमेठी आउगी कोई न कोई योजनाओं का लाभ दिलाउगीं। उन्होंने कहा कि सलोन और अमेठी हमेशा विकास से वंचित रहा है जिसके लिए हमारा प्रयास होगा की आने वाले दिनों में अमेठी व सलोन को भी विकास कार्यो में जोड़ कर विकास कराया जायेगा। वस्त एवं बाल विकास मंत्री ने ग्रामीण व शहरी प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 5-5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस मौके पर ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती ने कहा कि जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास योजना के अन्तर्गत जो भी योजनाएं है व सभी गरीब व पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने अपने विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि जो भी योजनाए है उन्होंने राज्य एवं 14 वित्त के अन्तर्गत ग्रामो का विकास करे। इस अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश पासी, विधायक दल बहादुर कोरी ब्लाक छतोह व डीह के ब्लाक प्रमुख सहित मण्डलीय अध्यक्षों ने भी सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामीणजनों को अवगत कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम वि0रा0 डा0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सलोन व पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता जीसी त्रिपाठी सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।