परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है

श्री राम मानस कथा समिति, मुंबई द्वारा आयोजित द्वारा परम पूज्य संत श्री मुरलीधरजी महाराज की भव्य और विशाल श्संगीतमय श्री राम कथा 17 अगस्त से रघुलीला मॉल, कांदिवली (वेस्ट), मुंबई में शुरू है,जो कि 25 अगस्त तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कार्यक्रम होगा। जिसके मार्गदर्शक सांसद गोपाल शेट्टी,संयोजक आर यू सिंह और संरक्षक मनमोहन गुप्ता है। कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार 19 अगस्त 2019 को श्री मुरलीधरजी महाराज ने परोपकार और काम पर प्रवचन किया और कहा, परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है। परोपकार करने से सुख, शान्ति मिलती है और पाप दूर होते है। चाहते हुए भी कोई हरि भजन नहीं कर सकता है,क्योंकि हमेशा काम आड़े आ जाता है। कल किसी को बोला होगा कि आज राम कथा सुनने चलना है,लेकिन दूसरे दिन यानि आज वह चलने के समय बोलता है कि आज कुछ काम है, नहीं आ पाउँगा। लेकिन जो राम के शरण में आ जाता है, उसके सारे काम अपने आप बन जाते है।
इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता ने सभी से अनुरोध किया है कि जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री राम कथा में शामिल हो और कार्यक्रम को सफल बनाये तथा भक्ति भाव में लीन हो जाय।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार