ट्रक चालकों से हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार


हाईवे पर सवारी बनकर ट्रक में सवार होने के बाद मौका पाकर चालकों के साथ लूटपाट करने के साथ ही हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लूटरों को पूंछ थाना, जनपद-झांसी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों ने डेढ़ माह पूर्व की गई लूट व हत्या की घटना को स्वीकार किया। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी डा. ओपी सिंह ने लूटकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि पूंछ थाना पुलिस सुबह अपराधियो की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि दो दिन पूर्व मेडिकल हाइवे से सवारी बनकर ट्रक में बैठे बदमाशो ने पूंछ में ट्रक लूट कांड की घटना का प्रयास किया था। वह शातिर बदमाश ग्राम धोरका के पास कही भागने की फिराक में खड़े है। सूचना पर पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सिंह यादव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो बदमाश उन्हें देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। वही उनका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम पवन यादव व बलबीर यादव निवासीगण मगरपुरा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, विक्की उर्फ शिवम यादव निवासी मातवाना थाना गुरसंराय व संजय शर्मा निवासी नैपुरा थाना महोबकंठ जिला महोबा बताया। साथ ही फरार आरोपी सन्नी बताया गया है। इधर पकड़े गए बदमाशो ने बताया कि वह हाइवे पर खड़े होकर सवारी बनकर ट्रक में सवार हो जाते है। फिर मौका पाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। साथ ही 7 सितंबर को भी उंन्होने ट्रक लूटपाट की घटना को देने का प्रयास किया था। लेकिन चालक के शोर मचाने पर लुटेरे कामयाब नहीं हो सके। एसएसपी ने बताया कि उक्त लुटेरों ने 29 जुलाई को एक ट्रक चालक के साथ लूटपाट करते हुए उसकी हत्या की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से एक घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा 3 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो का एक साथी मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। वही उंन्होने कहा कि पकड़े गए बदमाशो ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जो यह खुद नही बता सकते। बदमाशो की गिरफ्तारी व लूटपाट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार