कार्यो में किसी भी प्रकार शिथिलता व लापरवाही नही होगी क्षम्य
रायबरेली जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बछरावा ंथाना व ब्लाक का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने थाना बछरावा का निरीक्षण किया कार्यालय लिपिक, कान्सेटबल से अपराध रजिस्टर, ग्राम वार रजिस्टर, रजिस्टर नं0 8, भूमि विवाद रजिस्टर, शस्त रजिस्टर, तहसील रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी ली। आई.जी.आर.एस. के मामलों की तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हिस्ट्री शीटर आदि अन्य अपराधियों के बारे में.ेंजानकारी ली तथा निर्देश दिये कि इनकी निरन्तर समीक्षा करते रहे व दोषी पाये जाने पर कार्यवाही भी करते रहे। निरोधातक कार्यवाही पर ध्यान दें। वारन्ट कितने तामील समय से कराये। इस मौके पर मालखाना, हवालात, अभिलेखागार, कम्प्यूटर कक्ष लाकप आदि को देखने के साथ ही थाने की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि अपराधिक मामले बढने न पाये। बड़ी संख्या में जांचे भी लम्बित है प्रभावी तरीके से कार्यवाही करे। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये देते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे। कार्यो के क्रियान्वयन में किसीभी प्रकार की शिथिलता लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इसके अलावा कार्यालय के समस्त दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के साथ ही कार्यालय को साफ-सुथरा भी रखा जाये और उसकी एक मैनरजिस्ट्रर भी बनाले। बछरावा थाने में जनसुनवाई के साथ कई रजिस्ट्ररों को देखा तथा थाना प्रभारी व सीओ को उचित दिशा निर्देश दिये।
इसी दौरान प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने ब्लाक बछरावा ंका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आकलन रजिस्टर, प्रधानमंत्री आवास की प्रगति व मनरेगा कार्य, विभिन्न गान्टों के रजिस्टर आदि को देखा के साथ ही उन्होंने विकास कार्यो को प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रजिस्टर व लेखा जोखा सही न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिये कि ब्लाक में पीएमजीएसवाई, शौचालय निर्माण, मनरेगा आदि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह आदि कार्यो की प्रगति के बारे जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व सामूहिक विवाह कार्यक्रम आदि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। तहसील दिवस व आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश आकलन का रजिस्टर और भ्रमण रजिस्टर, दैनकीय रजिस्टर आदि को सभी ब्लाको ंम.ें ठीक से व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यो के रजिस्टर को दुरूस्त रखवाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, महराजगंज एसडीएम व तहसीलदार, एडी सूचना प्रमोद कुमार, पीडी प्रेमचन्द ्रपटेल, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार आदि अधिकारी व थाना प्रभारी पंकज तिवारी, निरीक्षक देवनाथ प्रसाद, शिवनंदन मिश्रा, अशोक सेनी, राम औतार, सुशील कुमार, कंचन पाण्डेय, अर्चना साहू भी उपस्थित थी। प्रमुख सचिव ने 13 करोड की लागत से सिडकों द्वारा तैयार की जा रही पाॅलीटेक्निक, पीड.ब्ल्यू द्वारा तैयार रायबरेली मोरवा ंमार्ग से राजामऊ की सड़क आदि कार्यो की जानकारी ली।