बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग सेमीफाइनल मैच
रायबरेली। वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा आयोजित रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग में पहला सेमीफाइनल मैच के.एन. स्पोर्टिंग व बंसल इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए के.एन. स्पोर्टिंग की टीम ने विवेक यादव के 30 रन, अभिषेक शुक्ला के 29 रन व गौरव पाठक के 28 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 158 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये। बंसल इलेवन की ओर से गेंदबाजी में करन सिंह ने 4 विकेट व अभिषेक यादव ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में उतरी बंसल इलेवन की टीम महज 11.5 ओवरों में 82 रन बनाकर आलआउट हो गयी। बंसल इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में आकाश रावत व करन सिंह ने 22-22 रनों का योगदान दिया। जबकि के0एन0 स्पोर्टिंग की ओर से गेंदबाजी में गौरव पाठक ने 5 विकेट व नवनीत यादव ने 2 विकेट हासिल किये। इस तरह से खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में के0एन0 स्पोर्टिंग ने बंसल इलेवन को 76 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार गौरव पाठक को वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत फाइटर्स व कृष्णा नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत फाइटर्स ने निर्धारित ओवरों में सुधान्शु सोनकर के 60 रन व अभिषेक यादव के 32 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 131 रन बनाये। जबकि गेंदबाजी में कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से शमशुल हुदा ने 3 विकेट व सिविल रावत, प्रशान्त सिंह चैहान ने 1-1 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा नाइट राइडर्स महज 14.5 ओवरों में 73 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। कृष्णा नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रियान्शु यादव ने 16 रन, शैलेश यादव ने 15 रन व प्रशान्त सिंह चैहान ने 13 रनों का योगदान दिया। भारत फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी में अमन भदौरिया ने 4 विकेट व सुधान्शु सोनकर ने 3 विकेट हासिल किये। इस तरह दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत फाइटर्स ने कृष्णा नाइट राइडर्स को 58 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुधान्शु सोनकर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा दिया गया। दोनों सेमीफाइनल मैचों में अम्पायरिंग की भूमिका रतन सिंह व पंकज गौतम ने निभाई।
रायबरेली बिगबैश टी-20 क्रिकेट लीग के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी डब्लू सिंह ने बताया कि इस पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला कल भारत फाइटर्स व के0एन0 स्पोर्टिंग के बीच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मौके पर जितेन्द्र यादव, डा. बृजेश सिंह, मदन व सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।