प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के आयोजन
जिलाधिकारी। रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शर्मा व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए0के0 चक, जिला आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी अरूण कुमार कुरील को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके समीप पहुचाया जाये। रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए तथा उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए रोगों को उनके प्रारम्भिक अवस्था में ही चिन्हित किया जाए। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक रविवार लोगों को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि मेलों के सफल आयोजन के लिए बेहतर माईक्रोप्लान परस्पर सामान्जस्य बनाकर तैयार कर लें। आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 2 फरवरी 2020 से आयोजित किये जाने है। इसमें मलिन बस्तियों/वलनेरेबल क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों को आयोजन प्रातः10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में न्यून्तम दो चिकित्सक एक सरकारी एवं निजी क्षेत्र से एलोपैथिक हो साथ में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को तैनात किया जाये। इसके अलावा एक आयुष चिकित्सक की भी तैनाती भी रहे। मेले में ओपीडी सेवाए टीवी, मलेरिया, डेंगू, मलेरिया बुखार आदि की जानकारी जांच एवं उपचार की सुविधाए उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि की जांच पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधाए, तम्बाकू सेवन रोकने की जागरूकता, टीकाकरण आदि सुविधाए मेलों में मुहैया की जाये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।