शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा

जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि 7 जनवरी से 14 जनवरी 2020 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 7 से 14 जनवरी तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। विगत वर्षो में 7 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ हुआ। 8 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 9 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊंचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊंचाहार में शहीद दिवस का समापन किया गया। इसी प्रकार आगे कार्यक्रम को भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएफओ द्वारा शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर 10 वृक्षों के वृक्षारोपण कार्य भी करायेंगे। समाज सेवी अवतार सिंह छाबड़ा द्वारा 100 पैरासूट एवं बड़ा बैलून जिसमें शहीद दिवस का लोगो प्रदर्शित हो, की व्यवस्था की जायेगी। प्रतीक चिन्ह की व्यवस्था अतुल गुप्ता व त्रिलोचन सिंह व्यापार मण्डल द्वारा की जायेगी।
 शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 6 जनवरी को सांयकाल 5 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 7 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनो ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा की जायेगी। 7 जनवरी को ही स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे अपरान्ह 2 बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली द्वारा आयोजित की जायेगी यह कार्य मध्यान्ह 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण रायबरेली के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा। जिला क्रीडाधिकारी रायबरेली द्वारा इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षो की भांति करायेगे। प्रतियोगिता 12 बजे मध्यान्ह से 3 बजे अपरान्ह के मध्य आयोजित की जायेगी। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली से अपेक्षा की गई की उनके द्वारा कतिपय सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने विभाग के माध्यम से आयोजित कराया जाये, जिसमें विद्वानों के वक्तव्य, काव्यगोष्ठी आदि कार्यक्रम रखा जाये। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इस पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था/तैनाती पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा की जायेगी। विगत वर्ष की भांति ग्राम चन्दनिहा से लाये जाने वाले शहीद कलश हेतु बस की व्यवस्था उपसंभागीय परिवहन अधिकारी रायबरेली द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन/(वि0रा0) राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर व डलमऊ सहित अन्य अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार