केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे

ज्योतिष डी.एस परिहार ने अपनी ज्योतिषीय गणना से दावा किया है कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जीत होगी और अरविन्द केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे।
श्री अरविन्द केजरीवाल जी का जन्म 16 अगस्त 1968 को रात्रि 11.46 बजे हिसार, हरियाणा मे वृष लग्न मे हुआ है। उनका जमांक इस प्रकार है। वृष लग्न: 5.25 अंशं लग्न मे उच्च का चन्द्र: 7.46 कर्क मे नीच का मंगल नीच भंगराज योग मे: 13.42 सिंह मे स्वग्रही सूर्य: 00.30, शुक्र: 16.15, बुध: 9.1 व गुरू: 17.58  कन्या मे केतु:16.55 मीन मे राहू: 16.55 मेष मे नीच का शनि वक्री: 2.01 नीच भंगराज योग मे। लग्नेश चतर्थेश पंचमेश व भाग्येश की युति महाराज्य योग बना रही है। जाब व कर्म कारक शनि राज्यकारक रायल राशि मेष मे राज योग बना है। मेष मे सूर्य उच्च का होता है, त्रिकोण मे राज्य कारक सूर्य पुण्य कारक व गुरू का योग धर्माधिकारी व राजप्रताप योग बना रहा है, शनि से त्रिकोण मे उसके दो मित्र ग्रह बुध शुक्र भी ज्योतिष का सबसे बड़ा राजयोग बना रहा है। शनि से द्वितीय स्थान पर राष्ट्रध्वज कारक केतु की दृष्टि है। यह भी राज्य मे उच्च पद देगा वर्तमान मे धनु का गुरू गोचर शनि गुरू सूर्य बुध शुक्र से त्रिकोण मे निकल रहा है। जो निश्चित रूप से केजरीवाल जी को चुनाव मे महान सफलता व मुख्यमंत्री का पद देगा केजरीवाल जी का भृगु बिंदू तुला राशि मे 17 अंश पर तथा  मेष राशि मे 17 अंश पर है मेष राशि पर धनु के गुरू गोचर  की दृष्टि भी चुनाव मे केजरीवाल को उत्तम सफलता देगी देवकेरलम मे वर्णित प्रोफशन पाईन्ट केजरीवाल जी के जमांक मे धनु राशि के 29 अंश पर है। जिस पर भी गुरू का गोचर उन्हें जाब व चुनाव मे महान सफलता व उच्च पद देगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार