क्यूटेस्ट किड्स आफ इण्डिया का खिताब

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की प्रतिभाशाली छात्रा नव्या वाष्र्णेय को क्यूटेस्ट किड्स आफ इण्डिया के खिताब से नवाजा गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. की इस नन्हीं होनहार छात्रा ने अपनी प्रतिभा व मेधात्व के दम पर विद्यालय का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इण्डिया क्यूटेस्ट किड्स डाट काम कम्पटीशन के सीजन-5 के प्रथम राउण्ड में लखनऊ से सफल होने वाले प्रतिभागियों में नव्या इकलौती छात्रा थी। इसके उपरान्त, मुम्बई में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे राउण्ड में नव्या ने फोटोशूट एवं रैम्प वाकिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर देश भर से चयनित कुल 50 बच्चों में अपनी जगह बनाई और ‘क्यूटेस्ट किड्स आॅफ इण्डिया’ का खिताब अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार