मिस एंड मिस्टर राईजिंग स्टार सीज़न-2 का आयोजन
सिड पठान और राज एंड मेराज अंसारी फाउन्डेशन द्वारा मिस एंड मिस्टर राईजिंग स्टार सीज़न-2 का सफल आयोजन लखनऊ के हज़रत गंज स्थित होटल में किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने अपने टैलेन्ट को जजों के सामने रखा। कार्यक्रम में फैशन शो को जज करने के लिए बालीवुड में अपनी पहचान ससुराल सिमर का, एक रिश्ता ऐसा भी जैसे अनेक टीवी शो द्वारा प्राप्त कर चुकी मशहूर अभिनेत्री प्रियमवदा कान्त ने अदा की जिनके साथ में ओमदीप मोतियानी, दीप सच्चर, निभा मिश्रा ने अपने तीखे सवालों से प्रतिभागियों के सामने कई बार मुश्किल भी खड़ी करी।
इस कार्यक्रम में पुरुष व महिलाओं का अलग-अलग रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें पुरुषों में प्रथम पुरस्कार तरुन द्वितीय काशिफ व तृतीय राज गोड को प्राप्त हुआ वहीं फीमेल में फस्र्ट पुरस्कार कुमकुम द्वितीय मुस्कान व तृतीय निशु ने अर्जित किया। राज एंड मेराज अंसारी ने बातचीत में बताया कि वह इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातारी आयोजित करते रहते है और इसका उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराना होता है क्योकि अधिकतर देखा जाता है कि दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले युवक-युवतियों में प्रतिभा होने के बावजूद सही मार्ग दर्शन व प्लेटफार्म ने मिलने के कारण आगे तक नहीं पहंुच पाते है। इस कार्यक्रम का मकसद उन लोगो को सही मार्ग दर्शन व प्लेटफार्म देना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में फैन फेयर और आथेटिक होम्योपैथिक ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।