वार्षिक समारोह एम्बिशन में रुद्राक्ष सिंह ने धमाल मचाया

अमरेशपुरी कालोनी स्थित किडजी मदर्स टच प्ले स्कूल, रायबरेली में आठवाँ र्वााकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमकुण्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री पुपिन्दर सिंह गाँधी एवं अवनिन्द्र कुमार तिवारी खण्ड विकास अधिकारी (बी0डी0ओ0) सरेनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। श्री पुपिन्दर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों की जीत में खुश होना सिखाये साथ ही हार को स्वीकार करने की प्रेरणा लेना सिखाये न कि द्वेष राग की भावनाओं से बच्चों को दूर रखें उनहोने शिक्षा और शिक्षकों की महत्ता पर अपने विचार रखे। 
इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार (अवार्ड) वितरित किये जिसमें स्टूडियस अवार्ड में प्ले ग्रुप के छात्र रूद्राक्ष सिंह चैहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुद्राक्ष ने मेरे सैंया जी से आज मेरा ब्रेकअप हो गया और पाम सांग इंग्लिश गानों पर अपनी शानदार परफार्मेंस से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कलरिंग में अनाया जैन, दक्खिसत, आध्या, जानवी, अयान, असना, परिधी, प्रथम स्थान पर रहे और स्टूडियस अवार्ड में रूद्राक्ष, सात्विक, ध्रुव, वेदां, रिभ, कावी, आयुमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अटेन्डन्स अवार्ड में उल्विया, आर्थव, आध्यां, अग्रिमा, सास्वत प्रथम स्थान पर रहे। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ कावी, सुदिक्क्षा और कृपा ने सरस्वती वन्दना के साथ किया। फिर देवा श्री गणे देवा जी के गाने में कावी, आरूही, वेदाना, विना, देवीका, अराध्या, वेदान्स, जैन, सास्वत, आर्जव, समृद्धि, आयुमान, अभीट, जानवी, ने अपनी प्रस्तुति दी।
उसके बाद अर्नव एवं अद्रिता ने स्वागत भाण देकर चीफ गेस्ट एवं अभिभावकों का स्कूल परिवार की तरफ से स्वागत किया। इसके उपरान्त पुलवामा अटैक पर नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और शहीदों के शौर्य व पराक्रम के बारे में बताया गया और तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया पूरा आडिटोरियम भाव विभोज हो गया। इसी क्रम में बच्चे सातविक, अनिवि, अथ्व, सीदरा, ध्रुव, पारिजात ने लुनंगी डान्स किया और बताया कि जिन्दगी लुनंगी की तरह हो गयी है चैन ही नहीं है।
इसी क्रम में राधे-राधे गीत में बच्चे परिधि, सास्वत, वेदांन्स, जैन, प्रतिन्द इसानि ने बताया राधे-राधे तेरे बिना कृष्ण लगे आधे-आधे। इसके बाद मिन मंगल गाने में बच्चे यावी, जोया, अनन्या, प्रयुी, इसानी, अनवी, अध्या, पूर्णिता, आर्का, सक्षम सभी अभिभावकों एस्ट्रानाट बन के अंतरिक्ष की सैर करायी।
 कार्यक्रम में कपल सांग हुआ जिसमें आरोही, आर्जेव, विनम, समृद्धि वैनवी, अरनव, अमय, सक्षम, कावी, कृपा, आरोही, देविका, वेदानी जाह्नवी अराध्य ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर और मैनेजर रघुवीर सिंह ने गिफ्ट एवं मैडल दिया। अन्त में स्कूल अध्यापिकाओं, शबाना, उम्मेहानी, वेता, यास्वी ने राट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार