7 रूपये की लागत का मास्क तैयार
डीएम व सीडीओ, रायबरेलीं आदेशानुसार खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सहायता प्राप्त इकाई प्रीतिमा चैधरी अहमदपुर किलौली सताव व राम सेवक भोजपुर सरेनी द्वारा कोरोना वायरस की आपातकालीन की स्थिति में मास्क तैयार कर प्रतिदिन पुलिस लाइन निकट जैन मेडिकल स्टोर को मुहैया कराया जा रहा है। की व समाज के लोगों को जागरूक करे तथा मास्क के महत्व के बारे में जानकारी दें।
इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी खीरों एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल को भी मास्क उपलब्ध कराये गये है की वह कम लागत के अपने स्तर से माक्स उपलब्ध कराकर आमजन मानस में वितरित कराये। अबतक लगभग 5000 माक्स तैयार कर लोगों में वितरित किये जा चुके है। खादी ग्रामोद्योग की एक इकाई सेनेटाइजर बनाने हेतु भी तैयार है परन्तु लाइसेंस हेतु अनुरोध किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश गौतम ने बताया है कि मास्क की लागत लगभग 7 रूपये है। डीएम व सीडीओं ने निर्देश दिये है लागत के अनुरूप ही मास्क को मुहैया कराया जाये। इकाई के राम सेवक भोजपुर मो0नं0 8427365232 ने आज विकास भवन में आकर 7 रूपये की लागत वाले मास्क जो कि जनता को समर्पित होना बताया। जिसका आज सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के माध्यम से समाजिक दूरी बनाते हुए भेट किया। उन्होंने आमजनमानस से लाॅकडाउन का पालन करने को कहा है।