आजमगढ़ में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सोशल मीडिया सेल आजमगढ़ द्वारा सतर्क निगरानी के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में आपत्तिजनक पोस्ट किया जाना पाया गया जिस पर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह को अवगत कराते हुए साइबर सेल को उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्ट का विवरण उप्लब्ध कराया गया।
        उपरोक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ’पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह’ द्वारा साइबर सेल व प्रभारी क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया। साइबर सेल द्वारा उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्टकर्ता का विवरण प्राप्त कर थाना प्रभारी कंधरापुर शिवशंकर सिंह को दिया गया। जिसके क्रम में थाना प्रभारी कंधरापुर के निर्देश पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त पप्पू कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 36/20 धारा 153(क)/295 (क) भा.द.वि. थाना कंधरापुर पर पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जाने लगा। जिसके क्रम साइबर सेल/क्राइम ब्रांचध्/स्वाट टीम व उ0नि0 राकेश कुमार सिंह थाना कन्धरापुर मय हमराह द्वारा ग्राम हरिहरपुर थाना कंधरापुर से अभियुक्त पप्पू कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से प्रयुक्त सैमसंग मोबाइल (एंड्रॉयड सेट मय सिमकार्ड) बरामद हुआ। अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार