अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रावासों या अपने घर से दूर अध्ययन कर रहे कोरोना लॉक डाउन में फंसे विद्यार्थियों के लिए प्रान्त स्तर और जिला स्तर पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नम्बर के द्वारा सम्पर्क कर स्थानीय स्तर पर सुविधाए प्राप्त की जा सकती हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध के प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर प्रान्तों की हेल्पलाइन जारी की गई है। इसी क्रम में अवध प्रान्त द्वारा जिलों की हेल्पलाइन जारी की गई है। इन हेल्पलाइन के माध्यम से छात्रावासों में रह रहे व घरों से दूर छात्रों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है।उन्हें भोजन के साथ ही परामर्श व अन्य सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि ऐसी स्थिति वाले छात्र सूझबूझ का परिचय देते हुए हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें जिससे स्थानीय प्रशासन की सहायता से उनकी मदद की जा सके। अपने घरों में रह रहे विद्यार्थियों से भी आग्रह है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए समाज को जागरूक करें व अपने आस पास के लोगों को उचित परामर्श दें साथ ही अपने अध्ययन को भी जारी रखें।इस समय मे हम शिक्षा सम्बंधित व्यवहारिक सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
नगर मंत्री ऋषभ ने बताया कि रायबरेली में भी जिला व तहसील स्तर पर हेल्पलाइन जारी की गई है- जिला मुख्यालय-6387182501,8840120317, 8009165834, 9336878795, 9918098902 ऊँचाहार-7800400201, सलोन-8423008529,9651694190, लालगंज-9455566477, महराजगंज-8881311765, डलमऊ-9455936151, 9919401883