जुंआरी पकड़े गये

प्रआजमगढ़। भारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण अवतार यादव मय हमराहियान द्वारा दिनांक 28.3.2020  को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 6 नफर अभियुक्तगण को जुंआ खेलते हुये मय मालफड 750 रूपये नगद 52 पत्ते ताश के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/20 धारा 13 जुंआ अधि0 1867 व 188 भा0द0वि0 पंजीकृत कर चालान किया गया। उ0नि0 कृष्ण अवतार यादव मय हमराह हे0का0 राकेश कुमार मिश्रा, रि0का0 सेखावत अली व रि0का0 दिलीप कुमार के रवाना होकर बगरज शान्ति व्यवस्था ड्यूटी क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली की ग्राम मिट्ठनपुरहादी अली में मो0 अनवर के ट्यूवेल पर कुछ लोग तास के पत्ते से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 श्रीकृष्ण अवतार यादव मय हमराही कर्मचारीगण के मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए मय सरकारी वाहन जिप्सी यूपी50एजी0278 मय मुखबिर को साथ लेकर ग्राम मिट्ठनपुरहादीअली पहुंचा कि मुखबिर द्वारा दूर से इशारा करके बताया गया कि वही अनवर का ट्यूवेल है जहां पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और मुखबिर हट बढ़ गया कि पुलिस बल द्वारा अपने को छिपते- छिपाते अनवर के ट्यूवेल के पास पहुंचे तथा ट्यूवेल के पास रामसुमन यादव के अरहर के खेत छिपकर अभियुक्तों के गतिविधि पर ध्यान लगाया गया तो एक व्यक्ति तास का पत्ता फेटते हुए चिल्लाया कि गुल्लू मेरा आ गया और फड़ का पैसा बटोरने लगा कि पूर्ण विश्वास हो गया कि बैठे हुए व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं कि एकाएक दबिश देकर मौके पर 6 व्यक्तियों के पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः 1. रतन यादव पुत्र  फकड़ू यादव 2. दिनेश सोनकर पुत्र जमुना सोनकर 3. मो0 अनवर पुत्र अब्दुल अव्वल 4. अनिल चैहान पुत्र श्यामबिहारी 5. प्रमचन्द्र चैहान पुत्र स्व0 कल्पनाथ 6. हबीबुल्ला पुत्र स्व0 इस्लाम साकिनान- मिट्ठनपुरहादीअली थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया। अभि0गणों की जामा तलाशी ली गई तो कुल 235 रूपये बरामद हुआ तथा माल फड़ पर कुल 750 रूपया व तास के 52 पत्ते जिस पर फूल बने हैं बरामद हुआ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार