साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने तहसील लालगंज, रायबरेली का सम्पूर्ण लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज एवं प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर में बने कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को भली-भांति दुरूस्त रखे में किसी प्रकार की शिथिलता व हिलाहवाली न हो।  प्राथमिक विद्यालय शेभवापुर में रोके गये बाहरी लोगों से उनके कुशलक्षेम के बारे में पूछा तथा प्रधान तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में आये हुए बाहरी लोगों के भोजन, रहने एवं आवश्यक सामग्री सेनेटाइजर, साबुन, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने ग्राम शोभवापुर की कोटेदार की दुकान को जनता बाजार में तबदील कराई गई है। डीएम ने दीवार पर चस्पा आवश्यक सामग्री की लिस्ट में प्रकाशित दरों को देखा तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक सामग्री की बारे में जानकारी भी ली, लोगों द्वारा बताया गया कि जनता बाजार होने से हमे अब किसी भी प्रकार की समस्या नही है। जनता बाजार होने से हमे अब गांव के बार नही जाना पड़ता है। आवश्यक सामग्री राशन, दाल, तेल, शकर आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है। 




 जिलाधिकारी ने आमजनमानस से कहा कि अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को तोड़े। लाॅकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग आवश्यक सामग्री को प्राप्त करे। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि पर यथा स्थान पर ही बाहर से आ रहे लोगों को रहने के लिए आश्रय स्थल चयनित किये गये है जहां पर निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। भोजन एवं खाद्यान्न की व्यवस्था ग्राम पंचायत, नगर निकाय आदि संसाधनों का भी उपयोग किया गया है। खाद्य सामग्री की कोई कमी न है। कोरोना वायरस कोडिव 19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एक मात्र उपाय है जरूरतमंदों को भोजन दें लाॅकडाउन पर विशेष ध्यान रखते हुए कही पर भीड़ न इक्ठठा न होने दें। जनपद में अपातकालीन सेवाए को पूरी तरह से एक्टिव है। शहरों व ग्रामीण क्षेत्रो में एसडीएम व ग्राम प्रधानों द्वारा भी जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार