नास्त्रेदमस ने 2020 को तबाही का साल बताया था

नास्त्रेदमस ने अपनी किताब द प्रोफेसीज साल 2020 को लेकर आज से तकरीबन 500 साल पहले सन् 1555 मे ऐसी भविष्यवाणी की जो रोंगटे खड़े करने वाली है, नास्त्रेदामस ने 2020 को तबाही का साल बताया है। चीन में पैदा हुए कोरोना वायरस के मामले दूसरे देशों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, यूएई, साउथ कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, कनाडा और नेपाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। थियोरिस्ट्स का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चैपाई, में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है। इसमें समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलने की बात कही गई है, ये महामारी लोगों को मौत के अंजाम तक पहुंचाए बिना नहीं थमेगी। बता दें कि हुबेई प्रांत पूर्वी चीन का ही एक भू-भाग है, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में जिस शहर का जिक्र किया गया है थियोरिस्ट्स उसे वुहान शहर ही बता रहे हैं इस शहर में समुद्री जीवों के व्यापार की एक मंडी भी लगती है। चीन से पूरी दुनिया में फैल रहे घातक कोरोना वायरस से अब हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक, दुनिया के बड़े शहरों में गृह युद्ध जैसे हालात हो जाएंगे। इसके अलावा साल 2020 में कई देशों के बीच टकराव बढ़ेंगे। चीन से पूरी दुनिया में फैल रहे घातक कोरोना वायरस से अब हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई थी, तो क्या साल की शुरूआत में ही अमेरिका और ईरान के बीच छिड़ी जंग से भविष्यवाणी पर मुहर लगती नजर आ रही है? चीन करेगा अमेरिका पर हमला, चीन करेगा रसायनिक हमला नास्त्रेदमस अनुसार चीन और अरब (पाकिस्तान) का गठजोड़ विश्व में तबाही लाएगा। नास्त्रेदमस ने अपनी एक भविष्यवाणी में कहा है कि जब तृतीय युद्ध चल रहा होगा उस दौरान चीन के रसायनिक हमले से एशिया में तबाही और मौत का मंजर होगा, ऐसा जो आज तक कभी नहीं हुआ। (अप-51) चीन की फौजें जब फ्रांस में घुसेगी तब जम कर आणविक और कींटाणु अस्त्रों का प्रयोग होगा। यूरोप कीटाणु हमले का शिकार होगा। फिर अमेरिका और रूस मिलकर हमालावर देश पर कीटाणु का महला करेंगे। बचाव का कोई चारा न देख वे ऐसा करेंगे। 


मूल भविष्यवाणी-
एक ऐसा जुड़वा अंकों का साल आयेगा 2020 जिसमे एक क्वीन (कोरोना) पैदा होगी जो पूर्व (चीन) से आयेगी जो रात के अंधेरे मे सात पहाड़ियों के देश ईटली मे प्लेग फैलायेगी जो मनुष्य के प्रकाश को धूल मौत मे बदल देगी संसार का विनाश कर उसे खंडहर मे बदल देगी यह विश्व अर्थ व्यवस्था का नाश करेगी 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार