सी.एम.एस. में आनलाइन एडमीशन प्रारम्भ

कोरोना महामारी के कारण सिटी मोन्टेसरी स्कूल में दाखिले की आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे अभिभावक सुविधाजनक तरीके से अपने बच्चों का एडमीशन सी.एम.एस. में करा सकते हैं। सी.एम.एस. ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के दाखिले हेतु पेपर आधारित फार्म भरने की बजाय आॅनलाइन फार्म भरने की सुविधा प्रदान की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के इस दौर में अभिभावक अपने बच्चों के सी.एम.एस. में एडमीशन हेतु काफी समय से घर से आवेदन करने के बारे में पूछताछ कर रहे थे। ऐसे में अभिभावकों की सुविधा हेतु सी.एम.एस. ने छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को आॅनलाइन कर दिया है। अब अभिभावक घर बैठे-बैठे विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपने बच्चों का दाखिला सी.एम.एस. में करा सकते हैं। इसके साथ ही, सी.एम.एस. प्रास्पेक्टस एवं डोजियर को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
 श्री शर्मा ने आगे बताया कि सी.एम.एस. लाॅकडाउन शुरू होने के दिन से ही आॅनलाइन तकनीकों का उपयोग करके प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक सभी 56,000 छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं चला रहा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो। टाइमटेबल के अनुसार विभिन्न विषयों की आॅनलाइन कक्षाएं बड़े ही व्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही हैं और छात्र इनमें काफी रूचि ले रहे हैंै। इसके अलावा, पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग, साइकोलाॅजिकल काउन्सलिंग सेशन, छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रधानाचार्याओं की विद्यालय की इन्चार्ज एवं शिक्षकों के साथ मीटिंग आदि सभी आॅनलाइन जारी हैं। छात्रों के टेस्ट भी आॅनलाइन ही लिए जा रहे हैं। इन सबके अलावा, अब विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से माता-पिता एवं अभिभावकों को अपने बच्चों के एडमीशन की आॅनलाइन सुविधा भी प्रदान कर दी गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार