आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन
शहर समता विचार मंच के तत्वावधान में प्रयागराज के वरिष्ठ कवि अशोक स्नेही जी की अध्यक्षता में एक आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ गजलकार तलब जौनपुरी एवं विशिष्ट अतिथि आ. शंभु नाथ त्रिपाठी थे। आयोजन का प्रारम्भ माँ सरस्वती जी को मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया और सरस्वती वंदना संयोजिका रचना सक्सेना द्वारा प्रस्तुत की गयी। डा. नीलिमा मिश्रा के प्रभावशाली एवं सुंदर संचालन द्वारा प्रयागराज के अनेक कवि एवं कवयित्रियों नें अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओ को पटल पर रख अपने भावों का आदान-प्रदान किया। इस काव्य गोष्ठी का संयोजन श्रीमती रचना सक्सेना एवं राजेश सिंह राज ने किया। इस काव्य गोष्ठी में रचना सक्सेना, गीता सिंह, मीरा सिन्हा, प्रेमा राय, तलब जौनपुरी, उमा सहाय शिवानी मिश्रा, शिवराम गुप्ता, कविता उपाध्याय, जया मोहन, मुकुल मतवाला, वी के तिवारी, संजय सक्सेना, शंभुनाथ त्रिपाठी, महक जौनपुरी, नीना मोहन, सरिता श्रीवास्तव, उर्वशी उपाध्याय, राजेश सिंह राज, ऋतन्धरा मिश्रा, अभिषेक केसरवानी, उमेश श्रीवास्तव, डा. नीलिमा मिश्रा, अशोक स्नेही आदि कवि कवयित्रियों ने शिरकत की।