बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन सभागार में लाॅकडाउन के चैथे चरण में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्टेªट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट व निगरानी कमेटिया प्रशासन के आख कान है। अतः क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी कर कोरोना संक्रमण स बचाने के समुचित प्रयास करें आम जनमानस को जागरूक करे। प्रवासी मजदूर कही से कोई आये तो उसकी मद्द करें तथा उस पर कड़ी नजर भी रखे। उन्होंने कहा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे क्षेत्रों में जुखाम, खांसी, बुखार आदि या कोई दिक्कत हो तो उसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम को दें। शहरी क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी निगरानी कमेटी 9956374298 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8318042294 पर सूचना दें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आमजन को बताया जाये कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन हो। कोई भी बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले, वृद्ध व बच्चें पूरी तरह से घर में रहे। घर में रहे सुरक्षित रहे का संदेश घर-घर पहुचाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोरोना सम्बन्धित डयूटी शीर्ष प्राथमिकता से करने के साथ ही खाद्यान्न वितरण आदि में ड्यूटी लगी उसे भी करें। निगरानी समितियों के सदस्यों की भांति औचक भी करें। उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासियों पर नजर रखते हुए उसके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देते रहे। वाटस्प ग्रुप के माध्यम से दिन प्रतिदिन की जानकारी गु्रप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाये। गठित टीमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि देश प्रदेश में कोरोना लाॅकडाउन के चैथे चरण भी लागू कर दिया गया है जो 31 मई तक रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी व गठित टीमों को निर्देश दिये कि चल रहे लाॅकडाउन की समीक्षा करते हुए नई रणनीति के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने व बचाव राहत आदि के कार्यो को युद्ध स्तर पर कराया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ सहित अधिकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।