चीन वुहान लैब का कोरोना पर बड़ा कबूलनामा
कोरोना पर चीन का बड़ा खुलासा लैब में जिंदा कोरोना वायरस नमूने मौजूद होने की बात मानी. और अब ये बात सामने आ रही है की लैब के डायरेक्टर ने एक सरकारी टीवी चैंनले पर यह बात कही की जाँच के दौरान कोरोना वायरस जिन्दे नमूने थे। और आपको ये भी बता दे की ये जो कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब पाए गए है वो चमगादड़ के है तथा लैब में कोरोना वायरस के मिले थे ३ जिंदा नमूने पहले चीन इस बात से इंकार करते आ रहा था की कोरोना वायरस से चीन का कोई रिश्ता नहीं है किन्तु अब ये बड़ी साजिश पर से खुद चीन के वुहान लैब के डायरेक्टर ने पर्दा उठाया है।
इस बात से यह साफ-साफ देखा जा सकता है वुहान के इस लैब में चीन बड़ी साजिश की तैयारी में था जहा पर कोरोना वायरस को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर दुनिया पर अपना राज चलाना चाहता था किन्तु उसके पहले ही खुद चीन अपने बनाये हुए हथियार से ग्रस्त हो गया है किन्तु इस बीमारी ने पुरे विश्व में हाहाकार मचा दिया है। कई देश अब कोरोना वायरस के सामने घुटने टेक दिए है अथवा अमेरिका,इटली इंग्लैंड जैसे बड़े-बड़े देशो को हिला कर रख दिया है. अगर हम पुरे विश्व के आकड़े कि और नजर डाले तो यूनाइटेड किंगडम में करीब कोरोना वायरस के २,६१ ,१८४ कुल मरीज पाए गए है। यूनाइटेड स्टेट्स में अब तक करीब १६,९६,८७४ कुल मरीज इस बीमारी ग्रस्त हुए है। रूस में करीब ३,५३,४२७ कुल मरीज पाये गये है तथा इसी के साथ हम बात करे भारत देश कि तो अब तक कुल १,४५,३८० मरीज पाए गए है ।
आज जो पुरे देश कि ये दसा बनी हुई है इस का जिम्मेदार चीन है और अब देखना होगा कि पूरा विश्व इस महामारी से कैसे उभरता है एवं इस बीमारी का अंत कब होगा? क्या पूरा विश्व चीन से इस महामारी के दौरान हुए नुक्सान का बदला लेगा?