झाँसी प्रशासन की नई पहल

झाँसी। जिलाधिकारी, झाँसी आन्द्रा वामसी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार  मौर्य ने रक्सा बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में रक्सा बॉर्डर पर महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात से प्रवासी श्रमिक-कामगार लगातार आ रहे हैं। सभी को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज परिवहन की बसों व ट्रेन की व्यवस्था की गई है। आने वाले श्रमिक-कामगारों के लिए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था है। साथ ही परिवार के साथ आए छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए प्रशासन ने खिलौने व बिस्किट आदि का वितरण किया है।
प्रशासन ने नई पहल करते हुए श्रमिक परिवार की महिलाओं के लिए उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। जिस प्रकार हम कोविड-19 के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसी व मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। उसी प्रकार महिलाओं को बीमारी से बचाने के लिए सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग आवश्यक है। इसे उन्हें अपनी आदत बनाना होगा ताकि अनेकों बीमारियों से वह सुरक्षित रह सके। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार