पत्रकार पर दर्ज मुकदमा लें वापस
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएषन उपजा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष षिवमनोहर पाण्डेय ने वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग की है।
उपजा के कैंप कार्यालय में सम्पन्न आपात बैठक में फतेहपुर जनपद के गांव विजयीपुर निवासी नेत्रहीन दम्पत्ति की व्यथा को समाचार पत्र में उजागर करने पर उनके विरूद्ध प्रषासनिक अधिकारियों ने दबाव बनाने की नियत से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने बैठक में निन्दा की और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया हैं कि वर्तमान विषम परिस्थिति में पत्रकार भी अन्य फ्रंटलाइन वारियर की तरह जोखिम उठाकर अपने दायित्यों का निर्वहन कर रहे है। ऐसे में पत्रकार पर एक सोची-समझी दबाव बनाने की रणनीति के तहत मुकदमा दर्ज कराना द्वेषपूर्ण है जिसे अविलम्ब निरस्त किया जाना चाहिये। बैठक में पत्रकारों के निर्वाध दायित्व निर्वहन हेतु मुख्यमंत्री से उचित दिषा-निर्देष भी जारी करने का अनुरोध किया गया। बैठक में प्रान्तीय मंत्री बृजेन्द्र नारायण मिश्र, राजेष मिश्र, मदन सिंह परिहार, उपमन्यु पाण्डेय, राधाकृष्ण शुक्ल व फतेहबहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।