तेज आंधी में मकान पर नीम का पेड़ गिरा

तेज आंधी में मकान पर गिरा नीम का पेड़। जिससे घर की बाउण्डी, छत एवं टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बेहटा खुर्द निवासी कल्याण चन्द्र श्रीवास्तव के मकान पर तेज आंधी के कारण नीम का बड़ा पेड़ छत पर गिर गया। जिससे छत का कुछ हिस्सा, पश्चिम एवं उत्तर की बाउण्ड्री वाल तथा गाॅव निवासी प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव की टीम शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय वहाॅ कोई मौजूद नहीं था नही तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार