काढ़ा पीने से शरीर इम्यिुनिटी बढ़ती है

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु क्वा.रंटीन सेन्टर में औषधियों के वितरण के लिए क्षेत्रीय आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अरूण कुमार कुरील द्वारा 3 टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि त्रिपुला स्थित गोपाल सरस्वती इण्टर कालेज के 20 मरीज, रतापुर स्थित फिरोज गांधी पालीटेक्निक कालेज के 10 मरीज, मुँशीगंज स्थित आश्रम गृह व लखनऊ पब्लिक स्कूल के 62, एवं बछरावा के दयानन्द पीजी कालेज में 69 कुल 161 मरीज को भारत सरकार द्वारा प्राप्त आयुष 64, अगस्त हरीतकी रसायन, अणु तेल वितरण एवं काढ़ा पीने के उपयोग करने की विधि बताई गई। काढ़ा पीने से शरीर इम्यिुनिटी बढ़ती है जिससे बिमारियां कम होती है। सभी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करे तथा शरीर इम्यिुनिटी को बढ़ाने के लिए काढा पीये स्वस्थ रहे मस्त रहे। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लाॅकडाउन का पालन किया जाना जरूरी है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार