खनिज न्यास फाउन्डेशन की बैठक
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली अभिषेक गोयल ने बचत भवन के सभागार में खनिज न्यास फाउन्डेशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि न्यास फाउन्डेशन की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक होती है जिसकी समय-समय पर बैठक होती रहे तथा न्यास से जुड़े कार्यो में प्रगति की समीक्षा हो। उन्होंने कहा कि न्यास के सदस्य के पास जो अवशेष धन है उसे नियामानुसार सामाजिक व जनहित के कार्यो में खर्च कर विकास कार्यो को आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान जैसे डायट की मरम्मत, बच्चों व टीचर्स आदि के लिए कुर्सी, मेज, पेय जल आदि की व्यवस्थाओं को न्यास की सदस्य दुरूस्त कराये। इस अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एसडीएम सदर, खान अधिकारी आदि शिक्षा से जुडे़ अधिकारी सहित न्यास के सदस्य उपस्थिति थे।