कोरोना वीर योद्धाओं का किया गया सम्मान
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनुराग पांडे ने पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव के साथ सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वीर योद्धाओं का सम्मान करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है जैसे कि अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और उन्होंने मास्क व जरूरी अंग वस्त्र वितरित करते हुए कहा कि अपने मुंह को निरंतर मास्क द्वारा ढके रहे जिससे आप स्वयं को व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें साथ में ही भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि मास्क के साथ-साथ आपको कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखनी चाहिए जिससे वायरस के संक्रमण को रोका जा सके इस महामारी के दौरान जिस तरीके से लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर नर्स स्टाफ व अन्य सफाई कर्मियों ने लोगों की सेवा की है जो बधाई व सम्मान के पात्र हैं कार्यक्रम में अंग वस्त्र भेंट करके 4 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आरपी सिंह ग्राम प्रधान कंदरपुर मनीष त्रिवेदी सुशील शुक्ला दीप प्रकाश शुक्ला व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।