कोविड-19 की रोकथाम व संक्रमण एवं प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत निर्देश दिये
मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली अभिषेक गोयल ने कोविड-19 की रोकथाम व संक्रमण एवं प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत निर्देश दिये है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दिये गये निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। उन्होंने निगरानी टीम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं स्वच्छागृहियों को लगाकर सघन रूप से निगरानी की जा सके। प्रत्येक घर एवं व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित किये जाने के साथ ही बाल सुधार गृह, वृद्धाश्रम (ओल्ड एज होम) महिला संरक्षण गृह, नारी निकेतन आदि का शत-प्रतिशत निरीक्षण कर लिया जए तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था की अपेक्षित टेस्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेसिंग रखने तथा वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को न बैठने देने के सम्बन्ध में विभागीय प्रर्वतन/अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जाए। इस हेतु व्यापक स्तर से जागरूकता लाने के लिए पोस्टर्स डिजिटल जिस्प्लेज, रेडियो, दूरदर्शन, सोशल मीडिया आदि का उपयोग किया जाए। लाउडस्पीकर के माध्यम से मुख्य बाजारों, चैराहों व सम्भावित भीड़ वाले स्थलों में लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बीडीओ, डीपीआरओ, डीपीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सेवा योजन अधिकारी, जिला कमाण्डेन्ट एनसीसी आदि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन व प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होंने विभिन्न सेवा कार्यो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस0) नेहरू युवा केन्द्र, एन0सी0सी0, युवक एवं महिला मंगल दल तथा रेड क्रास की सेवा ली जाए तथा इनका पंजीकरण कराकर इनके प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित भी कर लिया जाये।