पत्रकार रामदेव त्रिवेदी को स्वास्थ्य व मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग की खादी इकाईयों द्वारा मास्क तैयार कर आमजनमानस को सस्ते दरों में मुहैया करवाया जा रहा है। इस क्रम में श्री राम ग्रामोद्योग आश्रम विकास भवन द्वारा भी मास्क तैयार कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 7, 10, 15, 20 व 30 रूपये लागत के खादी मास्क भी थोक व फुटकर दरों पर श्रीराम ग्रामोद्योग आश्रम के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। खादी कामगारों को रोजगार भी मिल पा रहा है। खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी मास्कों आदि को बनवाया जा रहा है और आमजनमानस को मुहैया करवाकर कोरोना की चैन को तोड़ना है। यह बात जनपद के वरिष्ठ व वृद्ध पत्रकार रामदेव त्रिवेदी जिनके स्वास्थ्य व मंगलमय भविष्य की शुभकामनाए देने व प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की पुस्तक देने व खादी इकायों द्वारा तैयार किये गये मास्क, व साबुन आदि देने गये मंत्री जयसिंह सेगर द्वारा बताया गया। सेगर द्वारा बताया गया कि खादी इकाई द्वारा मास्क के साथ ही विभिन्न प्रकार के साबुन भी तैयार किये जा रहे जो उचित मूल्य पर लोगों को खादी इकाई श्रीराम ग्रामोद्योग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रामदेव त्रिवेदी के स्वास्थ्य के मंगलमय कामना करते हुए सहायक निदेशक सूचना द्वारा उन्हें मास्क व सरकार की तीन वर्षो की विकास पुस्तिका आदि भी उपलब्ध कराई गई।