शिकायतें आनलाईन सुनी गई, शिकायतों के निस्तारण के दिये निर्देश
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आनलाईन जनसुनवाई की कार्यवाही हेतु युद्ध स्तर पर निर्देश दिये कि लोकवाणी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अपर जिलाधिकारी प्रशासन, रायबरेली राम अभिलाष ने आनलाईन निस्तारण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण गुवत्ता व मानक के अनुरूप नियमानुसार करें। कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। अधिकतर मामले राजस्व से सम्बन्धित है। एक शिकायत जिसमें मृतक वारिस के नाम वरासत न करके किसी अन्य के नाम वारस दर्ज की गई। जिस पर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को निर्देश दिये कि शिकायत को स्वयं अपने स्तर से निस्तारण करेंगे।