श्रमिक आयोग के जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक

आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु उ0प्र0 कामगार व श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि सेवायोजन पोर्टल पर 33218 कुशल श्रमिक एवं 144200 अकुशल श्रमिकों का डाटा है, जिसमें कार्यदायी संस्था कुशल श्रमिकों के योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराते हुए डाटा को मार्क करेगी। 
जिलाधिकारी ने जिला रोजगार सहायता अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिन डाटा को मार्क किया जा रहा है, उनको सत्यापित कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उद्योग विभाग, एनआरएलएम, डूडा, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, कौशल विकास मिशन आदि विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को स्कील के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीएलसी रोशन लाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनिराम यादव, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार