विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी
आजमगढ़। मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग/प्रभारी मंत्री आजमगढ़ सुरेश राणा द्वारा जूम ऐप के माध्यम से आजमगढ़ में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों एवं जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री जी द्वारा कोविड-19 महामारी की समीक्षा में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद मे अब तक कुल 212 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं, जिसमें 43 सक्रिय मरीज, 162 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं 7 मरीज की मृत्यु हो गयी है। आगे प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आये हुए सभी प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराया गया है एवं प्रथम चरण में सबसे अधिक 73353 प्रवासी श्रमिक परिवारों को 1000 रू0 की सहायता अनुमन्य धनराशि प्रदान की गयी है एवं 27000 श्रमिक परिवारों का डाटा फीडिंग करा दिया गया है, जल्द ही उनके खाते में 1000 रू0 की सहायता धनराशि प्रेषित की जायेगी।
प्रभारी मंत्री जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में आज सबसे अधिक 156000 मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य दिया गया है, जिसमें 40000 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। जून के प्रथम सप्ताह में 130000 से लेकर 150000 हजार तक प्रतिदिन मानव दिवस का सृजन किया जा रहा है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी, बाढ़, सिंचाई, पेयजल, आरईए आदि कार्यदायी संस्थाओं को, प्राइवेट नर्सिंग होम, बड़े व्यापारियों के साथ प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए बैठक की गयी है। प्रवासी मजदूरों का सर्वे कराने के बाद उनका स्कील मैपिंग कराकर सूची उपलब्ध करा दी गयी है। इसी के साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी मिल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने में आजमगढ़ प्रदेश में 6वें स्थान पर है। जिस मंत्री जी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया और प्रथम स्थान पर आने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 2000 रू0 की किश्त 1 वर्ष में कुल 6000 रू0 पात्र किसानों को उपलब्ध कराने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
मंत्री जी द्वारा आगामी बाढ़ की समीक्षा की गयी एवं बाढ़ पूर्व तैयारियों के लिए निर्देश दिये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बाढ़ के दृष्टिगत बड़ी नाव बनाने के निर्देश दिये गये हैं, जो बनाया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा अस्पतालों में ओपीडी प्रारम्भ करने की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी पर ओपीडी प्रारम्भ हो गयी है एवं इसी के साथ ही जिला अस्पताल में ओपीडी एवं इमरजेन्सी सेवायें प्रारम्भ हो गयी हैं।
बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर द्वारा ब्लैक पाटरी उद्योग में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी। जिस पर प्रभारी मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जो प्रवासी मजदूर ओय हुए हैं, और कार्य करने के इच्छुक हैं, उनको चिन्हित करते हुए सभी क्षेत्रों में रोजगार दिलायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, लालगंज ऋषिकान्त राय, बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष, पूर्व सासंद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर एवं समस्त विधानसभाओं के पूर्व प्रत्याशी उपस्थित रहे।