अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

झांसी जनपद में अवैध खनन पूर्णतया प्रतिबंधित है, यदि अवैध खनन या अवैध परिवहन पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध परिवहन करते वाहनों को सीज किया जाएगा तथा लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी झांसी आंद्रावामसी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव ने रानीपुर चैकी अंतर्गत बालू से लदे दो ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते हुए पकड़े जिनमें वैधानिक कार्यवाही कर खनन विभाग को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर ने राजस्व टीम सहित ग्राम धवाकर में 1 जेसीबी तथा 3 ट्रैक्टर पकड़े। जिसमें अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा था,  उक्त मिट्टी बिना अनुमति के खनन की गई थी। जिसको थाना लहचूरा के सुपुर्द कर दिया गया है तथा खनन विभाग के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अवैध खनन की सूचना तत्काल दे ताकि उन्हें पकड़ते हुए कार्यवाही की जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!