अवैध खनन-परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की गयी
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अवैध खनन-परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पनवाडी अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 28 जुलाई को विवेकानन्द डिग्री कालेज महोबा रोड कस्बा पनवाड़ी के पास से एक अदद ट्रैक्टर अवैध बालू का खनन करते हुये अभियुक्त 1. महेश नायक पुत्र विजय प्रकाश नायक निवासी भरमपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा, 2. अभिषेक अहिरवार पुत्र रामकृपाल अहिरवार निवासी हरिजन बस्ती कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा 3. वीरेन्द्र श्रीवास पुत्र मईयादीन निवासी ग्राम सरगपुरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को अवैध भरी बालू ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में खनिज निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2020 धारा 379/411 भादवि व 4ध्21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीकृत कराया गया।