बकरीद व रक्षाबंधन घर पर ही मनाये

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों, स्वास्थ्य प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग करते हुए घरों में रहकर नमाज अदा करने के साथ पर्वो को घरों में ही मनाये व अन्य कार्य करें। उन्हा.ेंने कहा कि किसी प्रकार की भीड़-भाड़ न करे तथा उनसे बचे। ईद-उल-अज़हा व रक्षाबंधन आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है पर्व हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सीडीओ अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-अज़हा व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार