मांग का लेकर ज्ञापन दिया

रायबरेली। लालगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन( भानु)के जिलाध्यक्ष विपेंद्र सिंह, समाजसेवी शीलू सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, संस्कार भारती के ब्लाक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह व करणी सेना प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह ने कोविड19 नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी लालगंज को एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली को सम्बोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी लालगंज को सौंपा। ज्ञापन में माँग की गई कि भाजपा किसान नेता रमेश सिंह पर मंडी समिति के लिपिक प्रेमबाबू सचान द्वारा फोन रिकार्डिंग के आडियो जो कि संदिग्ध व डाक्टेड प्रतीत होता है, के आधार पर रंगदारी व सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि सेवा नियमावली के विरुद्ध लिपिक द्वारा वायरल किये गए ऑडियो में भी इन धाराओं के अंतर्गत कोई बात नहीं, कोई आधार नहीं मिलता है। ये मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध वसूली की शिकायत किसान नेता रमेश सिंह द्वारा किये जाने पर बौखलाहट में रंजिशन उनको फंसाने की कोशिश है। अतः जब ऑडियो में भी कोई साक्ष्य नहीं मिलता तो इन धाराओं को रद्द कर मुकदमा समाप्त कर भ्रष्टाचार का अंत किया जाए एवं लिपिक पर प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने, सेवा नियमावली का उल्लंघन करने, भ्रष्टाचार, अवैध वसूली करने व इरादतन हाई बीपी, सुगर, न्यूरो जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे किसान नेता को मृत्यु तुल्य कष्ट देकर उनकी जान लेने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किये जाने की कृपा की जाए।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार