प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया
रायबरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव वा कवयित्री साबिस्ता बृजेश ने न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन की प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव को कोरोना काल मे आर्थिक रूप से पीड़ित अभिभावको को फीस माफी कर राहत प्रदान करने के उपलक्ष्य में प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा, विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव वा प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव कायस्थ समाज के रत्न है जो इस कोरोना काल मे अपना निजी लाभ को छोड़कर अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए चार माह का मासिक शुल्क ट्रांसपोर्ट शुल्क वा एडमिशन शुल्क माफ कर जनपद के अन्य विद्यालय प्रबंधको के सामने एक बड़ी नजीर पेश की है।
कवयित्री साबिस्ता बृजेश ने कहा कोरोना काल मे प्रदेश के सभी प्रबंधक जिन्होंने फीस माफी का बड़ा कदम उठाया है उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्मानित करना चाहिए जिससे अन्य प्रबंधको को भी नजीर मिले और वो भी फीस माफी करे।
प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव ने कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव वा कवयित्री साबिस्ता बृजेश का अभिनंदन किया कहा, विद्यालय प्रबंध तंत्र ने इस कोरोना काल मे शिक्षा की हानि ना हो इसलिए फीस माफी का निर्णय लिया वा सभी को निःशुल्क आनलाइन क्लास उपलब्ध कराया जा रहा है और आगे भी अभिभवाको के हितों के लिए कार्य किया जयेगा।