पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की
कर्नलगंज (गोण्डा) के लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर स्थित सरयू नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर नगर के व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने हेतु छलांग लगा दी जिसकी सूचना से पूरे नगर मे हड़कंप मच गया। पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जगदीश पुत्र छोटे लाल सकरौरा के नई बस्ती का है जो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था जिसकी दवा भी चल रही थी। उसने 27 जुलाई को मौका पाकर पुल से छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरू कर दी। बताते चलें कि इसी पुल से कुछ दिन पूर्व नगर के एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था।