सामूहिक दुराचार के आरोप में नर्सिंग होम संचालक सहित तीन गिरफ्तार



आजमगढ़। 24 जुलाई 2020 को श्रीमती रविना देवी (काल्पनिक नाम) निवासी थाना क्षेत्र  मेहनगर आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि 23.जुलाई को वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने शुभम नर्सिंग होम लालगंज आयी थी इस नर्सिंग होम में वह अपनी बेटी का पहले भी ईलाज करा चुकी है। नर्सिंग होम के डाक्टर दिनेश कुमार ने हमारी पुत्री को ग्लूकोज की बोतल लगा दी। देर शाम डाक्टर दिनेश कुमार परीक्षण के नाम पर उसके कमरे में गये और मुझे बाहर निकाल दिया। इस दौरान डाक्टर दिनेश कुमार ने अपने सहयोगी रवि कुमार और श्रीकान्त कुमार के साथ मिलकर बलात्कार किया। जब यह लोग कमरे से निकल गये तब मेरे अन्दर जाने पर मेरी पुत्री ने आप बीती बतायी। इस सूचना पर थाना देवगांव द्वारा मु0अ0सं0-154/20 धारा 376डी,120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना विमलेश कुमार मौर्य द्वारा प्रारम्भ की गयी। 
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा मामले का गम्भीर संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव को निकट पर्यवेक्षण हेतु  एव विवेचक प्रभारी निरीक्षक देवगांव को प्रकरण में तत्काल विधि सम्मत साक्ष्य संकलित करते हुए गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में संकलित साक्ष्यो के आधार पर प्रभारी निरीक्षक देवगांव द्वारा 26.जुलाई को अभियुक्तगण 1. डा0 दिनेश कुमार पुत्र चन्द्रबली निवासी ग्राम बनावे थाना गंभीरपुर आजमगढ़ 2. रवि कुमार पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम खमौरा थाना सरायख्वाजा जौनपुर 3. श्रीकान्त कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी ग्राम राजेपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ को समय प्रातः 8 बजे मुखबिर की सूचना पर मसीरपुर तिराहे से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में विवेचनात्मक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुछताछ करने पर अभियुक्तगण इस प्रकार की किसी घटना या अपनी संलिप्तता से इन्कार कर रहे है । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार