सरकारी अस्पताल के स्टाफ मे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका

कर्नलगंज (गोण्डा) मे स्थिति सरकारी अस्पताल मे वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण के जांच-पड़ताल के लिए उपस्थित डॉक्टर बाबू आशा सहित ओर लोगों के नमूने लिए गये। रिपोर्ट आने पर 2 डॉक्टर 1 बाबू 1 आशा सहित एक डॉक्टर के पूरे परिवार कोरोना संक्रमित पाये गये है। दवा लेने आए मरीजों मे तथा तामीरदारों मे भय का माहौल बना हुआ है। आशा का संक्रमित होने से नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओ के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए खतरा का डर बना हुआ है। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिनों पूर्व पत्रकार वार्ता मे चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया था कि वह अपने उच्चाधिकारी से जांच शिविर को अस्पताल परिसर से बाहर करने की मांग की है मगर ध्यान न दिए जाने से अब पूरे स्टाफ मे संक्रमण फैलने की आशंका है।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार