स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये: आलोक टंडन

रायबरेली जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी-अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बचत भवन के सभागार में स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि व कोविड-19 के बढ़ते प्रचार के दृष्टिगत कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए तथा मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य किये जाये एवं अनावश्यक रूप से कही पर भीड़-भाड़ का जमावड़ा न होने देने तथा स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलते रहना चाहिए। जिन क्षेत्रो में कंटेनमेट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबन्धित रखे जाने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही कंटेमेट जाने में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधान न हो। विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से संचालन किया जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, काट्रैक्ट टेªसिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही व उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। कार्ययोजना व टीम भावना के साथ कार्य किया जाये कोरोना को देखते हुए एल-1, एल-2 अस्पतालों में बेडो संख्या बढ़ाने व अन्य मूलभूत सुविधाओं को बढ़ा लें। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है अतः जनपद में भी स्वास्थ्य सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाते हुए कार्य करे तथा छोटे-छोटे मामलों में लखनऊ के सहारे न रहे। परन्तु कोरोना आपदा के सम्बन्ध में लखनऊ व उच्चअधिकारियों से सामान्जस्य बना कर रखे।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व कोविड-19 नोडल अधिकारी आलोक टंडन ने कहा कि एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है वह पूरी तरह से सक्रिय रहे। कंटेनमेट जोन में प्रतिबन्धों का सख्ती से पालन किया जाये। सोशल डिस्टेसिंग व स्वच्छता को ध्यान रखते हुए आगामी पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों को स्वास्थ्य प्रोटोकाल व शासन के निर्देशानुसार ही मनाया जाये। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत ईद-उल-अजहा (बकरीद), रक्षाबंधन आदि को लेकर विशेष सतर्कता व सुरक्षा बरते व लोगों को पर्वो को घरों में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए मनाये जाये। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण के प्रकरण सामने आ रहे हैं वहां डोर-टू-डोर सर्वे कराकर जिन व्यक्तियों में पाजिटिव सिम्टम्स आ रहे हैं उन्हें एल-1 एवं एल-2 टाइप के अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित किया जाए। टेस्टिंग के कार्यो को निरन्तर युद्ध स्तर पर किया जाये। सर्विलास टीम, टेस्टिंग कोविड एवं नन कोविड अस्पतालों का प्रबन्धन, एम्बुलेस सेवा का प्रबन्धन मरीजो को भर्ती कराने एवं डिस्चार्ज करने का प्रबंधन अस्पतालों के लिए लाजिस्टिक का प्रबंधन इत्यादि कराना अत्यंत आवश्यक है। समीक्षा करते हुए बेहतर तत्काल कार्य योजना तैयार करें। डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य हेतु प्रत्येक वार्डो में नगर पालिकाध्नगर पंचायत के माध्यम से पल्स आक्स्ीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित रहे। नर्सिग होम व चिकित्सको के एसोसिएशन की शाखा में वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाये कि मरीज के कोविड के लक्षण आते ही वे तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम 0535-2203320, 2203214 व स्वास्थ्य विभाग के नम्बर 0535-2208145, 2701701, 2701702, 2701703 पर सम्पर्क कर सूचना दें।
आयुक्त आलोक टंडन ने निर्देश दिये कि जनपद में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क का दिखाई दे तो तत्काल कड़ाई कार्यवाही की जाये। सभी तिराहा, चैराहों एवं बाजारों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से बचाव के तरीकों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक करा जाये। शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फाॅगिंग मशीन से साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को इससे बचाव हेतु सभी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को इन भयानक महामारी से बचाव हेतु निरंतर जागरूक किया जाए। जनपद में इस व्यापक महामारी के दृष्टिगत सभी इमरजेंसी सुविधाए सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए।
आयुक्त को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने स्वच्छता, संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान, कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यो के बारे में विस्तार से सरकारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान विगत 1 जुलाई से जनपद में चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत शहर व ग्रामीण के सभी वार्डो व दूरदराज के क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य, सफाई, स्वच्छता, सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है साथ ही आमजन मानस को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, सीटी मजिस्टेªट युगराज सिंह, डीपीआरओ, समस्त एसडीएम व तहसीलदार, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित ईओं, नगर पालिका व नगर पंचायत आदि प्रभारी नोडल अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार