755 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में दिनांक 8/9 अगस्त, 2020 को निरीक्षक अपराध थाना मेहनगर राजेश कुमार मिश्र मय हमराह का इन्द्रपाल आदि को संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु एवं वाहन की चेकिंग में लखराव पुलिया के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबू की खजुरी में बंद पडी राईस मिल में काफी मात्रा में दूसरे प्रदेश की अवैध शराब रखी हुई है। जिसके सम्बन्ध में तलाशी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवगाँव विमलेश मौर्या मय हमराह का0 परवेज आदि व आबकारी टीम से सम्पर्क कर बुलाया गया। मेहनगर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बाबू की खजुरी में स्थित कथित राईस मिल पहुचकर अनीश कुमार सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम बाबू की खजूरी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को राईस मिल में रखी 755 पेटी कुल 36240 शीशी (180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय 12 बजे रात में गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई, बाम्बे स्पेशल व्हीस्की ब्रान्ड है।