बाढ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया गया

बाराबंकी। अपनी विधानसभा रामनगर के अन्तर्गत घाघरा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित सनावा, टेपरा इटहु आपूरा के 270 बाढ़ पीड़ितों को सांसद उपेन्द्र रावत, विधायक शरद अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष संतोष पांडे, स्वतंत्र सिह, संजय मंहत, सोनू सिंह, विनोद सिंह व पार्टी में सम्मनित कार्यकर्ताओ के साथ राहत सामग्री का वितरण किया गया। और उपजिलाधिकारी सिरौलीसगौर, तहसीलदार अखिलेश सिंह को बाढ़ पीड़ितों को कोई किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार