धरती के भगवान हैं
डाक्टर को धरती का भगवान वैसे ही थोड़े कहा जाता है। हमारे डाक्टरों में भी ईश्वर के गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है जो मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में देखने को मिला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले सोमवार की रात सोते समय पति की मौजूदगी में उसकी आंखों के सामने कोबरा सांप पत्नी के लंहगे में घूसकर डस लिया। परिवार के लोग अगले दिन सुबह 5.50 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में महिला को भर्ती कराया। दोपहर करीब बारह बजे महिला की हालत बिगड़ने लगी। लहंगे के भीतर कोबरा का विष रोकने के लिए उसे बांधा भी नहीं जा सकता। सीएचसी प्रभारी डाक्टर मनोज कुमार और फार्मासिस्ट लालमन यादव के सघन इलाज से महिला की जान बच गयी। त्यौहार के अवसर पर परिवार के लिए इससे बड़ी ईश्वर की कृपा और क्या होगी।